<no title>हिन्ट समूह की टैलेंट प्रतियोगिता प्रतिभाओं के लिए खोलेगी कई दिशायें







हिन्ट समूह की टैलेंट प्रतियोगिता प्रतिभाओं के लिए खोलेगी कई दिशायें

'गाजियाबाद टैलेंट हंट' से तैयार होगा 'टैलेंट बैंक' 


 

गाजियाबाद/हिन्ट। हिन्ट मीडिया समूह के संस्थापक स्वर्गीय श्री विजय सेखरी जी के 90वें जन्मदिवस पर आयोजित किए जा रहे भव्य विशेष कार्यक्रम  'गाजियाबाद टैलेंट हंट - 2019' केवल एक आयोजन मात्र तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि  इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों और युवाओं का एक  'टैलेंट बैंक' बनाकर उनमें से योग्य-निपुण प्रतिभाओं को लेकर उनकी श्रेष्ठता के आधार पर नृत्य, गायन व एक्टिंग के कई प्रोजेक्ट भी बनाएगा।  इन प्रतिभाओं की निशुल्क वीडियो बनाकर निरंतर क्रम में यू- टयूब व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर नियमितता से चलता रहेगा। यह जानकारी हिन्ट मीडिया समूह के चेयरमैन कमल सेखरी ने दी है।  

 श्री सेखरी का कहना है कि  'हिन्ट मीडिया समूह'  जो विगत 56 वर्षों से प्रिंट व टीवी न्यूज मीडिया तक ही सीमित रहा है अब वो मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी कई नई योजनायें लेकर आ रहा है। पिछले दस वर्षों से क्षेत्रीय एफ एम रेडियो का सफलतापूर्वक संचालन करने के उपरांत अब वो मनोरंजन मीडिया के अन्य माध्यमों में भी  पुरजोरता से प्रवेश करने जा रहा है।

हिन्ट के चेयरमैन ने बताया कि  हिन्ट समूह ने अपने भवन हिन्ट हाउस में एक बड़े आकार का वीडियो स्टूडियो तैयार कर लिया है। यह स्टूडियो आॅडियो-वीडियो के सभी आधुनिक उपकरण जोड़कर बनाया गया है।  एक घंटे तक की शार्ट फिल्म, 20-25 मिनट तक के सीरियल्स, डाक्यूमैंट्री फिल्मस, विज्ञापन फिल्मस, मॉडलिंग व फैशन शो आदि के अलावा धर्मिक प्रवचनों की शूटिंग भी की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त सभी कलात्मक क्षेत्रों जैसे नृत्य, गायन-वादन, एक्ंिटग आदि से जुड़ी प्रतिभाओं की व्यक्तिगत वीडियो प्रोफाइल्स बनाकर उन्हें सोशल मीडिया के विभिन्न चैनलों पर प्रमोट किए जाने का काम भी किया जाएगा।


'गाजियाबाद टैलेंट हंट'प्रतियोगिता सरकारी मान्यता प्राप्त 'यूपी स्पोर्टस डांस एसोसिएशन' के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण -पत्र दिया जाएगा। विभिन्न आयु वर्ग पर आधारित सभी प्रतियोगियों में अंतिम पाँच को चयनित करके 'मेघा फिनैले' में ले जाया जाएगा। 'मेघा फिनैले' में  पहुँचने वाले सभी पाँच प्रतियोगियों में से पहली चार प्रतिभाओं को उनके कला प्रदर्शन के आधार पर पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान के लिए सम्मानित किया जाएगा।  इन विजेताओं को भागीदारी के प्रमाण-पत्र से अलग उनकी श्रेष्ठता पर आधारित प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

 'गाजियाबाद टैलेंट हंट'  प्रतियोगिता 14 अक्टूबर को आरंभ होगी और 4 नवंबर तक चलगी, क्वार्टर फाइनल तक के सभी प्रारंभिक सैलेशन राउंड हिन्ट हाउस स्थित हिन्ट स्टूडियो में ही होंगे। सेमी फाइनल व फाइनल 3 व 4 नवंबर को भव्य आयोजन के साथ एक बड़े आॅडिटोरियम में संपन्न होगा। प्रवेश फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2019 निर्धारित की गई है। फार्म अधिकांश स्कूलों और 'हिन्ट हाउस' में उपलब्ध है। ये प्रवेश पत्र हिन्ट मीडिया की वेब साइट व फेसबुक पेज पर से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।